कोर्ट ने विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज पर लगाई रोक
क्या है खबर?
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म आज देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।
अब रिपोर्ट की मानें तो कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया है। जम्मू की एक जिला अदालत ने इस संबंध में याचिका पर फैसला देते हुए अपना आदेश सुनाया है।
शहीद स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
रिपोर्ट
स्क्वाड्रन लीडर रवि की पत्नी शालिनी ने प्रीमियर के बाद जताई थी आपत्ति
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्वाड्रन लीडर रवि की पत्नी शालिनी खन्ना ने 4 मार्च को 'द कश्मीर फाइल्स' के विशेष प्रीमियर में भाग लिया था।
फिल्म देखने के बाद उन्होंने दावा किया कि उनके पति को फिल्म में गलत तरीके से चित्रित किया गया है।
शालिनी ने बताया कि उन्होंने प्रीमियर के तुरंत बाद मंच पर अपनी आपत्ति जताई थी, लेकिन निर्माताओं ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद शालिनी ने कोर्ट का रुख किया।
आदेश
कोर्ट के आदेश में क्या कहा गया?
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शालिनी के शहीद पति रवि से जुड़े गलत तथ्यों और सीन को फिल्म और इसके ट्रेलर से तुरंत हटाया जाए।
कोर्ट ने इसे वास्तविक तथ्यों और इससे संबंधित होने की बात को खारिज कर दिया है। वास्तविक और सत्य घटना को केंद्र में रखकर 'द कश्मीर फाइल्स' में रवि को दिखाने की बात कही गई थी।
बता दें कि 25 जनवरी, 1990 को श्रीनगर में शालिनी के पति रवि शहीद हो गए थे।
जानकारी
गलत तथ्यों और सीन को हटाने के बाद ही रिलीज होगी फिल्म
कोर्ट ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा कि जबतक फिल्म और ट्रेलर से गलत तथ्यों और सीन को हटाया नहीं जाएगा, तब तक फिल्म की रिलीज नहीं हो पाएगी। इसमें फिल्म के दृश्यों को संपादित करने की बात कही गई है।
कहानी
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर आधारित होगी कहानी
फिल्म एक ऐसे ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है, जिसकों लेकर सभी की उत्सकुता स्वाभाविक तौर पर बढ़ जाएगी।
फिल्म की कहानी सच्ची घटना को केंद्र में रखकर बुनी गई है, जिसमें कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और दर्द को फिल्माया जाएगा।
1990 के कश्मीरी पंड़ितों की जो स्थिति थी, उसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। 1990 में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन, नरसंहार और पलायन के मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में उफान ला दिया था।
किरदार
पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाएंगे अनुपम खेर
फिल्म का लेखन विवेक अग्निहोत्री ने ही किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' में कई बड़े कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
अनुपम इस फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाएंगे, जो पेशे से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर भी नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज ने किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'द कश्मीर फाइल्स' पहली फिल्म नहीं है, जिसमें कश्मीरी पंडितों के दर्द को उकेरा गया है। इससे पहले विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' में भी कश्मीरी पंडितों के पलयान की कहानी दिखाई गई थी।