झकझोर देगी कश्मीरी पंडितों की दर्दभरी दास्तां, देखिए फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का ट्रेलर
विवेक अग्निहोत्री आजकल फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हो चुका है और अग्निहोत्री को फिल्म भारत में रिलीज ना करने की धमकियां भी मिल चुकी हैं। इन सबके बीच अब फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई दमदार कलाकारों के अभिनय से सजी 'द कश्मीर फाइल्स' का ट्रेलर कैसा है, आइए देखते हैं।
ट्रेलर में दिखा 1990 के दशक में कश्मीर का मंजर
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर विद्रोह के कारण 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द से होती है। फिल्म में कश्मीर में फैले आतंक, भ्रम और दहशत की झलक देखने को मिल रही है। कश्मीरी नरसंहार की दर्दभरी जो तस्वीर अब तक नहीं दिखी, वो इसमें दिख रही है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावडी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार जैसे प्रतिभावान कलाकारों की टोली ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
1990 में कश्मीर में फैला आतंक और दहशत देख किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते हैं। कश्मीर पंडितों की सच्ची और चौंकाने वाली कहानी ने फिल्म को लेकर उत्सकुता बढ़ा दी है। लगता है एक पावर पैक फिल्म दर्शकों के बीच आने वाली है।
दर्शकों की आंखें खोलने का काम करेगी फिल्म- विवेक अग्निहोत्री
'द कश्मीर फाइल्स' एक बेहद संवेनशील और भावनात्मक विषय पर बनाई गई फिल्म है, जो भारतीय राजनीतिक इतिहास की बेहद अहम घटनाओं में से एक है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया, "इस कहानी को पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं था, क्योंकि कश्मीरी पंडितों का पलायन भारतीय राजनीति का एक अहम और संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए यह फिल्म दर्शकों की आंखे खोलने का काम करेगी।" यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
क्या बोलीं पल्लवी जोशी?
फिल्म में एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के किरदार में नजर आ रहीं अभिनेत्री पल्लवी जोशी कहती हैं, "एक फिल्म उतनी ही अच्छी होती है, जितनी कि उसकी स्क्रिप्ट और 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ दर्शक वास्तव में उन भावनाओं को महसूस कर सकते हैं, जिनसे पात्र गुजरते हैं। उन्होंने कहा, "एक कलाकार के रूप में टीम में हर कोई पूरी तरह से अपने पात्रों में ढल गया है और इस चौंकाने वाली और दुखद कहानी को बताने के लिए प्रतिबद्ध है।"
फिल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री को मिल रही जान से मारने की धमकी
'द ताशकंद फाइल्स' में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के रहस्य की कहानी दिखाने के बाद विवेक अग्निहोत्री फिर सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म लेकर आए हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' को अमेरिका में 30 से अधिक बार दिखाया जा चुका है। अग्निहोत्री को स्क्रीनिंग रोकने के लिए धमकी भरे फोन आए थे। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं कि वह भारत में फिल्म रिलीज ना करें, वरना वह अपनी जान गंवा देंगे। हालांकि, अग्निहोत्री इन सबसे बेफिक्र हैं।