धनुष को बेटा बताकर कपल ने की मुआवजे की मांग, अभिनेता को जारी हुआ समन
धनुष दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। वह पिछले साल ही सारा अली खान के साथ रोमांटिक फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आए थे। इसमें दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था। अब वह एक अजीबोगरीब कानूनी अड़चन में फंस गए हैं। दरअसल, एक कपल ने उन्हें अपना बेटा बताते हुए कोर्ट में उनसे मुआवजे की मांग की है। इसी मामले को लेकर अभिनेता को कोर्ट ने समन जारी किया है।
कपल ने धनुष को बताया अपना तीसरा बेटा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष को मद्रास हाई कोर्ट ने तलब किया है। अभिनेता को उस मामले में तलब किया गया है, जिस मामले में एक कपल ने दावा किया है कि धनुष उनके बेटे हैं। कपल ने दावा किया था कि धनुष उनके तीसरे बेटे हैं। यह मामला कई वर्षों से चल रहा है और फैसला अभी भी अटका हुआ है। खबरों की मानें तो केरल के कथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने यह मामला दर्ज कराया था।
65,000 रुपये प्रतिमाह मांगा गया मुआवजा
कपल ने धनुष से 65,000 रुपये के मासिक मुआवजे की मांग की है। कपल ने यह भी बताया कि धनुष एक्टिंग में करियर बनाने के लिए सालों पहले चेन्नई चले आए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने दावा किया कि धनुष ने पैटेरनिटी टेस्ट के जाली दस्तावेज जमा किए थे। 2020 में अदालत ने यह कहते हुए मामले को खारिज कर दिया था कि दस्तावेजों को जाली साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिले।
कपल की अपील के बाद धनुष को भेजा गया नोटिस
रिपोर्ट की मानें तो कपल ने अदालत में अपील की है कि धनुष के पैटेरनिटी टेस्ट के दस्तावेज जाली हैं। उन्होंने दो साल पहले दिए गए आदेश को रद्द करने की मांग की है। इसके बाद कोर्ट ने धनुष को नोटिस भेजा है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
धनुष का जन्म तमिल फिल्मों के निर्देशक और निर्माता कस्तूरी राजा के घर हुआ। कस्तूरी ही उनके पिता हैं। उनकी मां का नाम विजय लक्ष्मी है। खबरों की मानें तो धनुष ने केरल के कपल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे धनुष
धनुष रूसो ब्रदर्स की अगली फिल्म 'द ग्रे मैन' में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यह धनुष का दूसरा हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इससे पहले वह 2018 में केन स्कॉट के निर्देशन में बनी इंग्लिश फिल्म 'द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी ऑफ फकीर' में लीड रोल में दिखे थे। 'नाने वरुवेन' भी धनुष के खाते से जुड़ी है, जिसके निर्देशन की कमान उनके भाई सेल्वराघवन ने संभाली है। 'वाथी' और 'थिरुचित्रम्बलम' भी उनकी आगामी तमिल फिल्में हैं।