'एवेंजर्स एंडगेम' के डायरेक्टर्स ने किया धनुष को साइन, क्रिस इवांस के साथ आएंगे नजर
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता धनुष के हाथ हाल ही में एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल, उन्हें जल्द ही नेटफ्लिक्स की अगली स्पाई थ्रिलर फिल्म 'द ग्रे मैन' में देखा जाने वाला है।
इसका निर्देशन 'एवेंजर्स एंडगेम' फेम डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स एंथनी और जो रूसो करेंगे। फिल्म में अब धनुष को लेकर आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है।
इसमें उनके अलावा 'कैप्टन अमेरिका' के नाम से मशहूर क्रिस इवांस और अभिनेता रयान गॉस्लिंग भी लीड रोल में दिखेंगे।
कहानी
जानिए क्या होगी फिल्म की कहानी
यह फिल्म 2009 में लॉन्च हुई मार्क ग्रीनी की इसी नाम से लिखी गई नॉवेल पर आधारित है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में एक किलर और पूर्व CIA ऑपरेटिव कोर्ट जेंट्री की कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।
फिल्म में क्रिस इवांस को लॉयस हैनसन के किरदार में देखा जाएगा। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि फिल्म में धनुष को किस किरदार में देखा जाने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने किया ऐलान
THE GRAY MAN cast just got even better.
— NetflixFilm (@NetflixFilm) December 17, 2020
Jessica Henwick, Wagner Moura, Dhanush, and Julia Butters will join Ryan Gosling, Chris Evans, and Ana de Armas in the upcoming action thriller from directors Anthony and Joe Russo. pic.twitter.com/SJcz8erjGm
बजट
1,500 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी फिल्म
मेकर्स अपनी इस फिल्म को मेगाबजट में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म करीब 1,500 करोड़ रुपये की लागत में बनाई जा रही है।
फिल्म में एना डे, जेसिका हेनविका, वैगनर मौरा और जूलिया बटर्स भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
फिल्म की कहानी जो और एंथनी ने 'एवेंजर्स एंडगेम' के स्क्रीन राइटर क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैकफीली के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म की शूटिंग जनवरी में लॉस एंजिल्स में शुरू की जाएगी।
हॉलीवुड डेब्यू
पहले भी हॉलीवुड फिल्म में दिख चुके हैं धनुष
गौरतलब है कि यह धनुष का दूसरा हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इससे पहले वह 2018 में केन स्कॉट के निर्देशन में बनी फिल्म 'द एक्स्ट्रा ऑडिनरी जर्नी ऑफ फकीर' में लीड रोल में दिखे थे।
यह फिल्म भी इसी नाम से लिखी गई रोमेन प्यूर्टोलास की नॉवेल पर आधारित थी। इस फिल्म को 21 जून, 2019 को भारत में रिलीज किया गया था।
अब धनुष के चाहने वालों को उनकी इस हॉलीवुड फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं धनुष
बता दें कि धनुष ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी पहली ही हिन्दी फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इन दिनों वह अक्षय कुमार और सारा अली खान की 'अतरंगी रे' से बॉलीवुड में वापसी के लिए चर्चा में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी, 2021 को रिलीज हो सकती है।
इसके अलावा वह जल्द ही तमिल फिल्म 'Jagame Thandhiram' में भी दिखाई देंगे।