
सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' की 'रामप्रसाद की तेरहवीं' से समानता को लेकर हुआ विवाद
क्या है खबर?
सान्या मल्होत्रा हाल में रिलीज हुई फिल्म 'पगलैट' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में सान्या के अभिनय और अलग अंदाज ने प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया है।
अब खबर सामने आ रही है कि सीमा पाहवा की 'रामप्रसाद की तेरहवीं' की टीम फिल्म 'पगलैट' से काफी नाराज हो गई है।
खबरों की मानें तो 'पगलैट' की 'रामप्रसाद की तेरहवीं' से समानता को लेकर सीमा की टीम नाराज हुई है।
रिपोर्ट
'रामप्रसाद की तेरहवीं' की टीम 'पगलैट' देखने के बाद है उदास- सूत्र
'पगलैट' की शुरुआत एक परिवार के सदस्य की मृत्यु के साथ होती है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 26 मार्च को रिलीज किया गया था।
वहीं, सीमा की 'रामप्रसाद की तेरहवीं' को 2019 में फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था।
'रामप्रसाद की तेरहवीं' की टीम के एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि उनकी टीम फिल्म 'पगलैट' देखने के बाद काफी उदास है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि 'पगलैट' के कई हिस्से उनकी फिल्म से मिलते-जुलते हैं।
रिपोर्ट
सीमा ने नहीं लगाया कॉपी करने का आरोप
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "फिल्म की कहानी से लेकर कई लोकेशंस तक सब कुछ एक समान देखने को मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के कई चीजों की कॉपी की गई है।"
फिल्म की निर्देशक सीमा ने कॉपी करने का कोई आरोप नहीं लगाया है। सीमा ने बताया कि दोनों ऑरिजिनल फिल्में हैं और यह एक संयोग हो सकता है।
हालांकि, उन्होंने अपनी फिल्म की टीम की चिंताओं को खारिज नहीं किया है।
बयान
मेरे कलाकारों का नाराज होना जायज है- सीमा
सीमा ने बताया, "मेरे कलाकारों का नाराज होना जायज है। वे 'रामप्रसाद की तेरहवीं' से वाकिफ थे। वे फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव कर सकते थे। वे इन दोनों फिल्मों की समानताओं से बच सकते थे। यहां तक की उन्होंने भी उस घर में फिल्म की शूटिंग की है, जहां मेरी फिल्म की शूटिंग हुई थी।"
आरोप लगाया गया है कि कोई फिल्म इतनी समान कैसी हो सकती है। लोकेशंस से लेकर किरदार तक एक समान बताया गया है।
जानकारी
'रामप्रसाद की तेरहवीं' का हिस्सा हैं ये दिग्गज कलाकार
सीमा ने 'रामप्रसाद की तेरहवीं' से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया है। यह फिल्म इस साल की शुरुआत में एक जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी।
31 मार्च से इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जा रहा है। इस फिल्म को 17 अक्टूबर, 2019 को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी रिलीज किया गया था।
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक, कोंकणा सेन शर्मा और विनय पाठक जैसे दिग्गज कलाकारों को देखा गया है।
सूचना
हल्की-फुल्की लाइफ कॉमेडी फिल्म है 'पगलैट'
यह एक हल्की-फुल्की लाइफ कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के निर्माताओं को लगा था कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म के लिए उपयुक्त है। इस फिल्म का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है।
इसका निर्माण गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट और एकता कपूर की बलाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है।
इसमें सयानी गुप्ता, शारिब हाशमी, आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आए हैं। सान्या फिल्म में विधवा महिला की भूमिका में दिखी हैं।