सुकेश चंद्रशेखर मामले में ED का खुलासा- सारा, जान्हवी और भूमि को भी भेजता था तोहफे
क्या है खबर?
ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ा खुलासा किया है। ED के मुताबिक, सुकेश ने ना सिर्फ जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को महंगे तोहफे दिए थे, बल्कि ठगी के पैसों का इस्तेमाल उसने बॉलीवुड की दूसरी हसीनाओं पर भी किया।
इस लिस्ट में जान्हवी कपूर, सारा अली खान और भूमि पेडनेकर जैसी अभिनेत्रियों का नाम भी सामने आया है।
आइए जानते हैं ED की जांच में और क्या कुछ जानकारी मिली है।
संपर्क
सारा को व्हाट्सऐप पर किया था मैसेज
इंडिया टुडे के मुताबिक, सुकेश ने जान्हवी, सारा और भूमि को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। उसने इन तीनों अभिनेत्रियों का नाम लिया है। सुकेश ने उन्हें वसूले हुए पैसों से महंगे तोहफे दिए थे।
21 मई, 2021 को उसने सारा को व्हाट्सऐप मैसेज किया था।
उसने अपना परिचय सारा को बतौर सूरज रेड्डी दिया था। सुकेश ने सारा से कहा था कि वह उन्हें पारिवारिक तौर पर गाड़ी गिफ्ट करना चाहता है।
पूछताछ
तोहफों को लेकर ED ने की है सारा से पूछताछ
सूरज रेड्डी उर्फ सुकेश लगातार सारा को मैसेज करता रहा। ED ने सारा से इन तोहफों को लेकर पूछताछ की है।
उन्होंने 14 जनवरी, 2022 को ED को एक लेटर भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह सुकेश से तोहफे लेने से इनकार करती रहीं, लेकिन वह नहीं माना।
हारकर सारा ने सुकेश को एक चॉकलेट बॉक्स भेजने को कहा, जिसके साथ उन्होंने सारा को फ्रैंक मलर की घड़ी भी भेजी। भारत में इस घड़ी की कीमत लाखों में है।
साजिश
जान्हवी और भूमि को यूं फंसाया जाल में
जाह्नवी को सुकेश ने पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए टारगेट किया। जाह्नवी को सुकेश की पत्नी ने पूरे 18 लाख रुपये दिए। लीना मारिया पॉल ने एक सलून की मालिक बनकर जाह्नवी से संपर्क किया था।
सुकेश ने भूमि पेडनेकर को भी निशाना बनाया। सुकेश की CEO पिंकी ईरानी ने भूमि से संपर्क किया। पिंकी ने भूमि से कहा कि उनकी कंपनी के ग्रुप चेयरमैन सुकेश उनके बहुत बड़े फैन हैं। वह उन्हें एक गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं।
आरोप
सुकेश ने जैकलीन को भी दिए थे करोड़ों के तोहफे
सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के तोहफे दिए थे, जिसमें डायमंड की ज्वैलरी, लग्जरी कार, 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और इसके अलावा महंगी बिल्लियां भी शामिल हैं।
नोरा फतेही पर भी सुकेश से महंगे तोहफे और लग्जरी कार लेना का आरोप लगा था। उन्हें ED ने कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था।
इस मामले में श्रद्धा कपूर और शिल्पा शेट्टी का नाम भी सामने आया था। अब सारा, भूमि और जान्हवी भी ED की रडार पर हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति को अपने जाल में फंसाकर करीब 215 करोड़ रुपये वसूले थे। उसी आरोप में वह तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश को जब बेंगलुरु पुलिस ने पहली बार पकड़ा था, तब वह 17 साल का था।