
कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर दोबारा गोलीबारी, गैंगस्टर बोला- अगली कारवाई मुंबई में
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक हैरान-परेशान हो जाएंगे। दरअसल, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में कपिल के 'कैप्स कैफे' पर एक बार फिर गोलीबारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई। हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इससे पहले 10 जुलाई को कपिल के कैफे तोबड़तोड़ गोलीबारी की गई थी।
वीडियो
सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
स्थानीय पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है। इससे पहले 10 जुलाई को हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। लड्डी भारत की NIA का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है।
बयान
सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर गोल्डी ढिल्लों का एक कथित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। "जय श्री राम, सत्श्रीकाल। राम राम सारे भाइयों को आज जो वाई कपिल शर्मा के कप्स कैफे.. सरे एम फायरिंग हुई इसकी जिमेवारी, गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते थे इसको हमने कॉल की थी इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो करवाई क्रनी पडी अब बी रिंग एन सुनेगी तो अगली कारवाई जल्दी ही मुंबई क्रेगे"(एसआईसी) पोस्ट पढ़ा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#BREAKING: KAPS CAFE in Surrey — owned by Indian star Kapil Sharma — targeted by gunfire for the second time in less than a month.#Breaking #KapilSharma #KapsCafe #SurreyShooting pic.twitter.com/0mJpoENpmX
— UP BK NEWS📰 (@UP_BKSH) August 7, 2025