अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' को अब टीवी पर देखें, जानिए कब और कहां
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को बीते साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब 'ओह माय गॉड 2' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।
ऐसे में अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर या OTT पर नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं।
ओह माय गॉड 2
10 मार्च को होगा 'ओह माय गॉड 2' का प्रीमियर
'ओह माय गॉड 2' का प्रीमियर 10 मार्च को रात 8 बजे कलर्स सिनेप्लेक्स पर होगा।
चैनल ने इस खबर को साझा करते हुए लिखा, 'सब मिल बोलो, हर हर महादेव। 10 मार्च रात 8 बजे, देखिए 'ओह माय गॉड 2' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, सिर्फ कलर्स सिनेप्लेक्स पर।'
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'ओह माय गॉड 2' ने 81.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म में यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Sab mil bolo, HAR HAR MAHADEV 🙏🏻
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) March 6, 2024
10 March raat 8 baje, dekhiye #OMG2 ka World Television Premiere, sirf Colors Cineplex par. @akshaykumar #AkshayKumar #ShikshaKiShuruwatGharSe #OMG2OnCineplex #OhMyGod2OnCineplex #WorldTelevisionPremiere #BollywoodMovie #ColorsCineplex pic.twitter.com/gcz5S8YJWq