कोल्डप्ले बैंड जल्द लेने वाला है संन्यास, क्रिस मार्टिन ने किया बड़ा ऐलान
इन दिनों ब्रिटेन का मशहूर रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' की खूब चर्चा हो रही है। अगले साल जनवरी में मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इससे पहले इस बैंड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक यकीनन निराश हो जाएगा। दरअसल, कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने बताया कि '12वां स्टूडियो एल्बम' रिलीज करने के बाद कोल्डप्ले बतौर बैंड संन्यास लेने वाला है।
मार्टिन ने कही ये बात
हाल ही में जेन लोव के साथ खास बातचीत में मार्टिन ने बताया कि कोल्डप्ले बैंड जल्द ही संन्यास लेने वाला है। उनके इस ऐलान के बाद प्रशंसकों का दिल टूट गया है। इसके साथ मार्टिन ने ऐसा करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, "हम लोग 12वां एल्बम करने जा रहे हैं। हमें प्रशंसकों को अच्छी गुणवत्ता देनी है। फिलहाल हम लोग अपने गाने में लगातार और सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।"
मार्टिन ने बताया कारण
रिटायरमेंट की वजह बताते हुए मार्टिन ने आगे कहा, "हम लोगों ने यह फैसला बाकी कलाकारों से प्रेरण लेकर लिया है। जैसे कि हैरी पौटर के केवल सात सीजन थे। एक बैंड के तौर पर एल्बम के लिए काम करना फायदेमंद तो है, लेकिन काफी मुश्किल भी होता है। 12वां एल्बम बतौर कोल्डप्ले बैंड हमारा आखिरी होगा, लेकिन हम लोग लोगों के बीच आते रहेंगे।" बता दें कोल्डप्ले का '10वां एल्बम मून म्यूजिक' 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।