Page Loader
'कोल्डप्ले' के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर बुकमायशो के CEO को दूसरा समन भेजा गया
'कोल्डप्ले': बुकमायशो के CEO को दूसरा समन जारी (तस्वीर: एक्स/@coldplay)

'कोल्डप्ले' के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर बुकमायशो के CEO को दूसरा समन भेजा गया

Sep 30, 2024
09:51 am

क्या है खबर?

ब्रिटेन का मशहूर रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' इन दिनों भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। अगले साल जनवरी में मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है। कॉन्सर्ट की टिकटों की कथित कालाबाजारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कॉन्सर्ट से संबंधित टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच शुरू कर दी है। अब E0W ने बुकमायशो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के CEO आशीष हेमराजानी को दूसरा समन भेजा है।

रिपोर्ट

पहले भी समन हो चुका है जारी 

मुंबई पुलिस ने बताया कि EOW ने हेमराजानी को एक बार फिर समन भेजा है और जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद अपने बयान दर्ज कराने को कहा है। इससे पहले भी EOW ने 27 सितंबर, 2024 को हेमराजानी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इस मामले में बुकमायशो के तकनीकी प्रमुख को भी नोटिस भेजा गया है।

कोल्डप्ले

बुकमायशो के प्रवक्ता ने दी थी सफाई

वकील अमित व्यास ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कथित कालाबाजारी को लेकर EOW से शिकायत की थी। बुकमायशो ने लगातार आरोपों के बीच सफाई दी थी। प्रवक्ता ने कहा था कि 1.3 करोड़ प्रशंसक समारोह का टिकट पाना चाहते थे। इसलिए बुकमायशो ने सभी शो में प्रति यूजर चार टिकटों की सीमा तय की थी। इसके लिए चरण वार बुकिंग गाइड बनाए गए। इसके बाद टिकटों की अधिक मांग को देखते हुए लाइन सिस्टम लागू किया गया।