डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का प्रसारण, जानिए कब
क्या है खबर?
ब्रिटेन का मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले इन दिनों भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुनियाभर में अपने बेहतरीन म्यूजिक और गानों के लिए मशहूर यह बैंड भारत में धूम मचाने को तैयार है। इसके टिकटों की कालाबाजारी और धोखाधड़ी की खबरें सामने आ रही हैं।
बहरहाल, अब खबर है कि आप कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को घर बैठ OTT पर देख पाएंगे। कोल्डप्ले का प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।
प्रसारण
26 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख पाएंगे
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट 26 जनवरी, 2025 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर विशेष रूप से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
गायक क्रिस मार्टिन ने कहा, "भारत में हमारे सभी दोस्तों को नमस्ते। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 26 जनवरी को अहमदाबाद से हमारा शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा, इसलिए आप इसे भारत में कहीं से भी देख सकते हैं।"
हॉटस्टार का दावा है कि इसका लाइव प्रसारण अच्छी गुणवत्ता में होगा, जिससे लोग कॉन्सर्ट का आनंद उठा सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
On Jan 26, Coldplay’s biggest ever show will stream LIVE from Ahmedabad across all of India on @DisneyPlusHS ✨💫#MusicOfTheSpheresWorldTour#ColdplayOnHotstar #ColdplayIndia
— Coldplay (@coldplay) January 17, 2025
🧡🤍💚 pic.twitter.com/mHfEkbdzOE