
'द केरल स्टोरी': मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म, अब महाराष्ट्र में भी उठी मांग
क्या है खबर?
सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' ने विवादों के बीच इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।
रिलीज के बाद फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और दर्शकों को यह काफी पसंद भी आ रही है।
इसी के चलते पहले दिन ही 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है।
अब फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।
बयान
वीडियो जारी कर किया ऐलान
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए 'द केरल स्टोरी' के टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।
वीडियो में वह कहते हैं, "द केरल स्टोरी लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती और उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो लड़कियां लव जिहाद में उलझ जाती हैं, उनकी कैसी बर्बादी होती है, ये फिल्म उसे बताती है।"
उन्होंने कहा, "ये फिल्म जागरूक करती है और इसे देखना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मुख्यमंत्री का ट्वीट
आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म 'The Kerala Story' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है। pic.twitter.com/l5oizjqK7j
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 6, 2023
विस्तार
महाराष्ट्र में भी उठी टैक्स फ्री कराने की मांग
मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज के सदस्य फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं।
हिंदू सकल समाज की ओर से इसी मांग को लेकर कई जगह प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
उनका कहना है कि 'द केरल स्टोरी' लव जिहाद की सच्चाई सबके सामने लाएगी, जिससे लड़कियों में भी जागरूकता आएगी।
ऐसे में फिल्म को जल्द टैक्स फ्री कराने की मांग की जा रही है।
विरोध
फिल्म पर रोक लगाने के लिए भी हो रहे प्रदर्शन
एक ओर जहां 'द केरल स्टोरी' को लोग पसंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर इसका विरोध बढ़ रहा है।
फिल्म की रिलीज के बाद कोच्चि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा, नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस ने सिनेमाघर के सामने प्रदर्शन किया।
मुस्लिम संगठन के नेता भी फिल्म पर आपत्ति जता रहे हैं और उनका कहना है कि इसमें मुस्लिम और केरल को गलत तरीके से दिखाया गया है। ऐसे में फिल्म पर रोक लगाने की मांग हो रही है।
कहानी
ऐसी है फिल्म की कहानी
'द केरल स्टोरी' की कहानी 3 लड़कियों के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित बताई गई है।
इसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्हें कभी अपनी बातों में फंसाकर तो कभी डरा कर इस्लाम कबूल कराया जाता है।
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही है।
शुक्रवार को फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धी इडनानी और सोनिया बलानी शामिल हैं।