Page Loader
'थॉर' अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ करना चाहते हैं राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम
क्रिस हेम्सवर्थ ने जताई राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम करने की इच्छा (तस्वीर: इंस्टा/@chrishemsworth)

'थॉर' अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ करना चाहते हैं राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम

Jun 09, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड के जाने-माने 'थॉर' अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ बहुत जल्द फिल्म 'एक्सट्रैक्शन 2' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। इसका प्रीमियर 16 जून को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। इन सब खबरों के बीच अब हेम्सवर्थ ने भारतीय सुपरहिट फिल्म 'RRR' की जमकर तारीफ की है। इसके साथ उन्होंने अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। हेम्सवर्थ ने राम और एनटीआर को अद्भुत और शानदार अभिनेता बताया है।

बयान

जूनियर एनटीआर और राम चरण शानदार हैं- हेम्सवर्थ

हेम्सवर्थ ने न्यूज 18 को बताया, "मैंने हाल ही में 'RRR' देखी। फिल्म अविश्वसनीय थी। राम चरण और जूनियर एनटीआर अद्भुत हैं। मैं दोनों अभिनेताओं के साथ काम करना चाहता हूं। अगर ऐसा होता है तो मैं खुद को भाग्यशाली मानूंगा।" इससे पहले हॉलीवुड निर्देशक रॉब मार्शल ने राम चरण और एनटीआर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। बता दें, एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा है।