Page Loader
'हीरा मंडी' में दिख सकती हैं 'छोटी सरदारनी' फेम निम्रत कौर अहलूवालिया
निम्रत कौर अहलूवालिया

'हीरा मंडी' में दिख सकती हैं 'छोटी सरदारनी' फेम निम्रत कौर अहलूवालिया

Sep 30, 2021
12:52 pm

क्या है खबर?

धारावाहिक 'छोटी सरदारनी' से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री निम्रत कौर अहलूवालिया भी OTT की ओर रुख करने वाली हैं। खास बात यह है कि उन्हें निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में काम करने का मौका मिला है। भंसाली बॉलीवुड के ऐसे निर्देशक हैं, जिनके साथ काम करने का सपना हर अभिनेत्री देखती है। यही वजह है कि भंसाली के साथ काम करने को लेकर निम्रत सातवें आसमान पर हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

सीरीज में दिलचस्प भूमिका निभाने वाली हैं निम्रत

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, निम्रत जल्द ही अपना OTT डेब्यू करने जा रही हैं। वह संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में एक दिलचस्प भूमिका निभाने वाली हैं। हालांकि, निम्रत ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। सुनने में आ रहा है कि वह भंसाली के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उनकी वेब सीरीज के जरिए डिजिटल जगत में कदम रखने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।

जानकारी

'हीरा मंडी' में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा निभा रहीं मुख्य भूमिका

'हीरा मंडी' में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसमें जूही चावला भी दिख सकती हैं। इस वेब सीरीज में कुल आठ एपिसोड हैं। इसके पहले एपिसोड का निर्देशन खुद भंसाली करेंगे और बाकी एपिसोड के निर्देशन की जिम्मेदारी विभु पुरी को दी गई है। इससे पहले भंसाली इस सीरीज में केवल प्रोड्यूसर की भूमिका निभाने वाले थे। 'हीरा मंडी' भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह पिछले 12 सालों से इस पर काम कर रहे हैं।

कहानी

कैसी होगी सीरीज की कहानी?

यह सीरीज हीरामंडी, लाहौर के शिष्टाचार और अज्ञात सांस्कृतिक पहलुओं की कहानियों को दिखाएगी। इसमें 1947 से पहले की झलक भी देखने को मिलेगी। भंसाली चाहते हैं कि 'हीरा मंडी' में डांस व गाने एकदम अलग और बेहद खास हों। वह चाहते हैं कि इसका लुक पूरी तरह से अलग हो, जो कोठा संस्कृति पर किसी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया हो। 'हीरा मंडी' की कहानी को पहले एक फीचर फिल्म के रूप में तैयार किया गया था।

परिचय

कौन हैं निम्रत कौर अहलूवालिया?

निम्रत कौर एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2018 में फेमिना मिस इंडिया मणिपुर का खिताब जीता। निम्रत ने म्यूजिक वीडियो में काम करने के साथ मनोरंजन उद्योग में अपनी शुरुआत की थी। वह एक वकील, थिएटर कलाकार और सोशल वर्कर भी रही हैं। 2019 में निम्रत ने धारावाहिक 'छोटी सरदारनी' से छोटे पर्दे पर अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसमें उनके काम को दर्शकों ने बेहद सराहा था। इस धारावाहिक में उनके साथ हितेश भारद्वाज नजर आए थे।