संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह कई सालों से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं।
इस सीरीज से भंसाली डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करेंगे। महिला केंद्रित इस सीरीज में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां दिखने वाली हैं।
अब जानकारी सामने आई है कि 'हीरा मंडी' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भंसाली की इस वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है।
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हम यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं कि भंसाली की 'हीरा मंडी' नेटफ्लिक्स पर आ रही है। यह बताने के लिए मेरे पास उपयुक्त शब्द नहीं हैं कि हम कितने उत्साहित हैं। फिल्ममेकर भंसाली नेटफ्लिक्स की इस ऑरिजनल सीरीज के लिए हमारे साथ साझेदारी कर रहे हैं।'
भूमिका
सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी सोनाक्षी और हुमा
सूत्र ने बताया था कि भंसाली 'हीरा मंडी' के लिए हुमा कुरैशी को पहले ही फाइनल कर चुके हैं। हुमा की तरह सोनाक्षी सिन्हा सीरीज में सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी।
बताया गया था कि अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए सोनाक्षी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीरीज में वह मुजरा करती हुईं नजर आ सकती हैं, जो 'पाकीजा' और 'उमराव जान' से बिल्कुल अलग होगा।
इसके लिए उन्होंने कथक सीखना शुरू कर दिया है।
कहानी
वेश्याओं के जीवन के इर्दगिर्द होगी यह सीरीज
'हीरा मंडी' एक मेगा बजट वेब सीरीज होगी, जिसकी स्क्रिप्ट को फीचर फिल्म के रूप में तैयार किया गया था।
यह नायिका केंद्रित वेब सीरीज होगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है। कई पुरुष अभिनेता भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
सूत्र ने बताया था, "भंसाली चाहते हैं कि 'हीरा मंडी' में म्यूजिक, डांस व गाने एकदम अलग और बेहद खास हों। सच्चाई है कि सीरीज 'पाकीजा' से प्रेरित है।"
शूटिंग
इस साल शुरू हो सकती है शूटिंग
इस प्रोजेक्ट की शूटिंग 2021 में ही शुरू होने की उम्मीद है। ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि सीरीज के एक स्पेशल गाने में सदाबहार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मुजरा करते हुए नजर आएंगी।
खबरों की मानें तो 'हीरा मंडी' के पहले एपिसोड को भंसाली खुद डायरेक्ट करेंगे। वहीं, इसके बाकी एपिसोड को विभु पुरी निर्देशित करने वाले हैं।
विभु भंसाली की फिल्म 'सवारिया' में उनके असिस्टेंट रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'गुजारिश' के डायलॉग भी लिखे हैं।