Page Loader
चियान विक्रम को रिहर्सल के दौरान लगी चोट, रुक सकती है फिल्म 'थंगालन' की शूटिंग 
चियान विक्रम को रिहर्सल के दौरान लगी चोट (तस्वीर: ट्विटर/@chiyaan)

चियान विक्रम को रिहर्सल के दौरान लगी चोट, रुक सकती है फिल्म 'थंगालन' की शूटिंग 

May 03, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता चियान विक्रम की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब अभिनेता को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, विक्रम को अपनी आने वाली फिल्म 'थंगालन' के रिहर्सल दौरान चोट लग गई है और पसली टूट गई है। इसके चलते फिल्म 'थंगालन' की शूटिंग रुकने की आशंका है। विक्रम के मैनजर युवराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की है।

विक्रम

थंगालन यूनिट में शामिल नहीं हो पाएंगे विक्रम- युवराज 

युवराज ने लिखा, 'प्यार और तारीफ के लिए सभी का धन्यवाद। चियान विक्रम को चोट लगी है। रिहर्सल के दौरान उनकी पसली टूट गई है, जिसके कारण वह थोड़े दिनों के लिए अपनी थंगालन यूनिट में शामिल नहीं हो पाएंगे। वह आपके प्यार के लिए सभी को धन्यवाद करते हैं और जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होने और धमाल मचाने का वादा करते हैं।' अभिनेता की चोट की इस खबर को सुनने के बाद उनके प्रशंसक परेशान हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट