
'बैटल ऑफ गलवान' में शामिल हुईं चित्रांगदा सिंह, पहली बार सलमान खान के साथ जमेगी जोड़ी
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसे समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। अब सलमान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया को सौंपी गई है। अब फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की एंट्री हो चुकी है। खास बात यह है कि चित्रांगदा फिल्म में पहली सलमान के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।
पुष्टि
अपूर्व ने यूं जताई खुशी
बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि 'बैटल ऑफ गलवान' की हीरोइन चित्रांगदा होंगी और अब खुद अपूर्व ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा, "जब से मैंने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'बॉब बिस्वास' जैसी फिल्मों में चित्रांगदा का बेहतरीन अभिनय देखा था, तब से मैंने हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आखिरकार मैं चित्रांगदा के साथ काम कर रहा हूं।"
करियर
इन फिल्म में नजर आ चुकी हैं चित्रांगदा
चित्रांगदा ने साल 2005 में आई फिल्म 'हजारों ख़्वाहिशें ऐसी' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें चित्रांगदा के साथ केके मेनन और राम कपूर नजर आए थे। इसके अलावा चित्रांगदा ने 'ये साली जिंदगी', 'इनकार' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। गौरतलब है कि चित्रांगदा को इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा जा रहा है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
फिल्म
सेना की वर्दी पहनेंगे सलमान
'बैटल ऑफ गलवान' की बात करें तो इस फिल्म कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। अपूर्वा की फिल्म में सलमान भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे। यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। सलमान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए इन दिनों सलमान कड़ी मेहनत कर रहे हैं।