Page Loader
विक्की कौशल की 'छावा' मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान
विक्की कौशल की 'छावा' मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

विक्की कौशल की 'छावा' मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

Feb 20, 2025
09:39 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'छावा' को 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और यह पहले दिन से ही सुर्खियों में है। समीक्षकों की तारीफों के अलावा दर्शकों की ओर से भी इस फिल्म को हरी झंडी मिली, वहीं आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब इस बीच 'छावा' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

ऐलान

मुख्यमंत्री ने साझा किया वीडियो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीती रात राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्रशंसकों को उपहार देते हुए उन्होंने लिखा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।' बता दें कि 'छावा' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 197 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो