Page Loader
नरेंद्र मोदी बोले- 'छावा' की धूम मची है, सातवें आसमान पर फिल्म के हीरो विक्की कौशल
नरेंद्र मोदी ने की 'छावा' की तारीफ

नरेंद्र मोदी बोले- 'छावा' की धूम मची है, सातवें आसमान पर फिल्म के हीरो विक्की कौशल

Feb 22, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

जब से 'छावा' बड़े पर्दे पर आई है, यह बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। एक ओर जहां टिकट खिड़की पर यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं इसमें छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल एक बार फिर दर्शकों के दिलों में घर कर गए हैं। अब जो खबर आई है, उससे फिल्म की पूरी टीम खुशी के मारे उछल पड़ी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हालिया कार्यक्रम में 'छावा' की सराहना की।

सराहना

मोदी ने की संभाजी महाराज की बहादुरी पर बात

हर तरफ फिल्म 'छावा' के नाम का डंका बज रहा है। अब मोदी ने भी मराठी और हिंदी सिनेमा में महाराष्ट्र की अहम भूमिका की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर डाला कि कैसे कैसे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को पूरे देश में सराहा गया है। उन्होंने शिवाजी सावंत के ऐतिहासिक उपन्यास 'छावा' के बारे में भी बात की, जिसने कई पाठकों को संभाजी महाराज की बहादुरी से परिचित कराया।

बयान

महाराष्ट्र और मुंबई ने दी मराठी और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाई- मोदी

मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में बात करते हुए कहा, "ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है और इन दिनों तो 'छावा' की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज के शौर्य और इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है।" मोदी के मुंह से अपनी फिल्म की तारीफ सुन विक्की कौशल खुशी से फूले नहीं समाए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आभार

विक्की ने जताया आभार

विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोदी का वीडियो क्लिप साझा कर लिखा, 'शब्दों से परे सम्मान। आपके प्रति बहुत बहुत आभारी हूं पीएम नरेंद्र मोदी जी।' उधर 'छावा' बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, 'एक ऐतिहासिक सम्मान! यह गौरव का बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छावा की सराहना की है। यह क्षण हमें बहुत कृतज्ञता से भर देता है। फिल्म की पूरी टीम इस विशेष उल्लेख से अभिभूत है।'

कमाई

'छावा' रिलीज के 8वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मालामाल

'छावा' सिनेमाघरों में दहाड़ रही है। यह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 4 दिन में अपना 130 करोड़ रुपये का बजट वसूल कर लिया था और सातवें दिन ये 200 करोड़ के पार हो गई थी। 'छावा' ने रिलीज के 8वें दिन एक बार फिर तेजी दिखाते हुए 23 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ 'छावा' की 8 दिनों की कुल कमाई भारत में अब 242.25 करोड़ रुपये हो गई है।