LOADING...
'छावा' देखने के बाद विक्की कौशल की घरेलू सहायिका ने उतारी अभिनेता की नजर, देखिए वीडियो
विक्की कौशल की घरेलू सहायिका ने उतारी अभिनेता की नजर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

'छावा' देखने के बाद विक्की कौशल की घरेलू सहायिका ने उतारी अभिनेता की नजर, देखिए वीडियो

Feb 21, 2025
04:44 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म की रिलीज को अभी महज 7 दिन हुए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। अब विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी घरेलू सहायिका आशा अभिनेता की नजर उतारती नजर आ रही हैं।

वीडियो

उन्हें अपने जीवन में पाकर बहुत खुश हूं- विक्की 

विक्की ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'आशा ताई ने बड़ा होते हुए देखा है... कदम और जीवन दोनों में। कल उन्होंने 'छावा' देखी और जोर देकर कहा, "उभे रहा, नजर उतरी आहे तुमची"... यह हमेशा से उनका प्यार दिखाने और मुझे इसकी अधिकता से बचाने का तरीका रहा है। उन्हें अपने जीवन में पाकर बहुत खुश हूं।' इसमें विक्की को हाथ जोड़कर आशा का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो