मंसूर अली खान की बढ़ीं मुश्किलें, तृषा पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद दर्ज हुआ मामला
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मंसूर अली खान इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दरअसल, अभिनेता ने पिछले दिनों अभिनेत्री तृषा कृष्णन पर विवादित टिप्पणियां की थीं, जिसके लिए उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
तृषा, लोकेश कनगराज और चिरंजीवी के फटकार लगाने के बाद भी मंसूर माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं।
अब इस मामले में मंसूर की मुश्किल बढ़ गई हैं। दरअसल, अभिनेता के खिलाफ चेन्नई पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मामला
क्या कहा था मंसूर ने?
मंसूर का वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब उन्हें पता चला कि वह तृषा के साथ काम करने जा रहे हैं तो उन्होंने सोचा कि दोनों का बेडरूम सीन होगा।
उन्होंने कहा, "मैं तृषा को बेडरूम में ले जाऊंगा। मैंने कई फिल्मों में रेप सीन किए हैं, लेकिन कश्मीर शेड्यूल के दौरान इन्होंने मुझे तृषा को दिखाया भी नहीं।"
मंसूर के खिलाफ धारा 354 A और धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Nungambakkam Police registers a case against actor Mansoor Ali Khan for his derogatory comments on actress Trisha Krishnan. Case has been registered under sections 354A and 509 of IPC : Chennai Police
— ANI (@ANI) November 22, 2023