तेलुगू फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का टीजर जारी, इस दिन होगी रिलीज
2005 में आई एसएस राजामौली और प्रभास की हिट फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में हैं। अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'छत्रपति' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है। 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है।
ऐसी है तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' की कहानी
वीवी विनायक 'छत्रपति' के हिंदी रीमके का निर्देशन करेंगे। पेन स्टूडियोज द्वारा निर्देशित यह फिल्म डॉ जयंतीलाल गडा द्वारा निर्मित है। साल 2005 में रिलीज हुई 'छत्रपति' में एक युवा लड़के शिवाजी और उसके परिवार की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में यह दिखाया जाता है कि कैसे शिवाजी के परिवार को श्रीलंका में उसके समाज से अलग कर विशाखापट्टनम में बंधुआ मजदूर बनाकर रखा जाता है इसमें श्रिया सरन, वेणु माधव, प्रदीप रावत और भानु प्रिया भी थे।