जून का महीना होगा धमाकेदार, रिलीज हाेगीं ये चर्चित फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
जून में जहां कई चर्चित फिल्मों के आने से सिनेमाघर गुलजार रहेंगे, वहीं OTT पर भी मसालेदार और धमाकेदार कंटेंट देखने को मिलेगा।
कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में जून में दस्तक देने वाली हैं, जिनका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इन्हीं में शुमार है, जो जून में धमाका करने को तैयार है।
आइए जानते हैं आपके लिए और क्या-क्या है खास।
#1
'चंदू चैंपियन'
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है। खासकर फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इसे लेकर उत्सकुता और बढ़ गई है।
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर फिल्म 'चंदू चैंपियन' को बनाया है। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में एक सच्चे चैंपियन के तैयार होने की कहानी दिखाई गई है, जिसमें कार्तिक का ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देने वाला है।
#2 और #3
'कल्कि 2898 AD' और 'महाराज'
प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'कल्कि 2898 AD' का नाम भगवान विष्णु के 'कल्कि' नाम के एक अवतार पर रखा गया है। इसे भारत में बनी सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से ऊपर बताया जा रहा है।
उधर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी भी हैं।
#4 और #5
'इमर्जेंसी' और 'इश्क विश्क रीबाउंड'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमर्जेंसी' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, इसकी रिलीज फिर टल सकती है, क्योंकि फिलहाल कंगना का पूरा ध्यान चुनाव प्रचार-प्रसार पर है। खबर है कि यह फिल्म जून के अंत तक दर्शकों के बीच आएगी।
उधर अभिनेता रोहित सराफ की फिल्म 'इश्क विश्क रीबाउंड' 21 जून को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इसके जरिए ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मिना रोशन बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं।
जानकारी
अन्य फिल्में
विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे OTT पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 7 जून, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा। उधर अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' 7 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
वेब सीरीज
ये चर्चित वेब सीरीज हैं कतार में
जहां 'गुनाह' डिज्नी+हॉटस्टार पर 3 जून को रिलीज होगी, वहीं 'गुल्लक' का चौथा सीजन 5 जून को सोनी लिव पर आएगा। इस सीरीज के पिछले तीनों सीजन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था।
'द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4' 5 जून से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा तो वहीं 'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन 20 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है।
लोकप्रिय वेब सीरीज 'हाउस ऑफ ड्रैगन' का दूसरा सीजन 17 जून को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगा।