
'चंदू चैंपियन': महज 150 रुपये में देख पाएंगे कार्तिक आर्यन की की फिल्म, जानिए कब
क्या है खबर?
'सत्यप्रेम की कथा' की सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' के जरिए एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं।
यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
फिल्म रिलीज से पहले निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, निर्माताओं ने इस फिल्म के टिकट के दाम घटा दिए हैं।
चंदू चैंपियन
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
'चंदू चैंपियन' को आप कल यानी 14 जून को महज 150 रुपये में देख सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल कल के लिए सीमित है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान कबीर खान ने संभाली है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद कार्तिक-साजिद के बीच 'चंदू चैंपियन' दूसरा सहयोग है।
बुर्ज खलीफा पर एडवांस बुकिंग की घोषणा करने वाली 'चंदू चैंपियन' पहली फिल्म बन गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Dekhiye Bharat Ke Champion Ki Kahani! 🔥💪🏻
— T-Series (@TSeries) June 13, 2024
Book your tickets NOW at just ₹150 only THIS FRIDAY! 🔥 #1DayToChanduChampion https://t.co/yfZAFCfTrl #SajidNadiadwala #KabirKhan @TheAaryanKartik @ipritamofficial @sudeepdop @sumitaroraa @NGEMovies #KabirKhanFilms… pic.twitter.com/YpCGcxpnnb