
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने पार किया 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने मुरलीकांत बन एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया है।
14 जून को रिलीज हुई 'चंदू चैंपियन' बॉक्स ऑफिस ठीक-ठाक कमाई कर रही है और अब इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे सप्ताह 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस
11वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने रिलीज के 11वें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में विजय राज और राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है।
'चंदू चैंपियन' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'CCBOGO' कोड का इस्तेमाल करना होगा।
चंदू चैंपियन
'कल्कि 2898 AD' करेगी बॉक्स ऑफिस धमाका
बॉक्स ऑफिस पर 'चंदू चैंपियन' का सामना मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' से हो रहा है।
इसके अलावा 'इश्क विश्क रिबाउंड' भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में लगी हुई है।
27 जून को बॉक्स ऑफिस पर लगी सभी फिल्मों को टक्कर देने के लिए प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' आ रही है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैंं।