
देवोलीना भट्टाचार्जी से पहले छोटे पर्दे के इन सितारों ने भी चोरी छिपे रचाई शादी
क्या है खबर?
टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया। पिछले दिनों उनकी हल्दी की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद लोग कयास लगा रहे थे कि वह शादी करने वाली हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग यह मानने को तैयार नहीं थे।
हैरानी तब हुई, जब देवोलीना ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।
आज हम आपको ऐसे पांच टीवी सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी शादी की भनक नहीं लगने दी।
#1
सना खान
अभिनेत्री सना खान की शादी की खबर सुनकर भी फैंस सकते में थे। पहले उन्होंने इस्लाम धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड छोड़ने की बात से सबको हैरान किया था। फिर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरी थीं।
सना ने गुजरात के मौलाना अनस मुफ्ती से शादी की थी। उनके निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
सना के तस्वीरें पोस्ट करने से पहले किसी को नहीं पता था कि वह शादी करने वाली हैं।
#2
मोहित रैना
अभिनेता मोहित रैना का मौनी रॉय के साथ अफेयर और ब्रेकअप तो जगजाहिर था, लेकिन जब मोहित ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं तो उनके प्रशंसक दंग रह गए।
इसी साल जनवरी में मोहित ने अदिति शर्मा से शादी की थी, जो मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक नहीं रखतीं।
मोहित से जब उनकी शादी के बारे में बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं।
#3
गौरव चोपड़ा
गौरव चोपड़ा टीवी का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है। उनकी शादी की भनक भी किसी को नहीं लगी थी।
एक समय वह मौनी रॉय के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थे, वहीं नारायणी शास्त्री के साथ भी उनका नाम जुड़ा।
गौरव ने 2018 में हितिशा चेरंदा से गुपचुप तरीके से शादी की, जिसकी किसी को खबर नहीं लगी। शादी हो जाने के बाद गौरव ने अपने शादीशुदा होने का ऐलान किया था।
#4
नीति टेलर
शो 'झलक दिखला जा', 'कैसी ये यारियां' और 'इश्कबाज' में काम कर लोकप्रिय हुईं नीति टेलर की शादी भी प्रशंसको के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी।
नीति ने 13 अगस्त, 2020 को आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी की थी। दो महीने बाद नीति ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो साझा कर इस बारे में जानकारी दी।
शादी का वीडियो शेयर कर नीति ने लिखा था, 'मिस से मिसेज होने की मेरी यात्रा पूरी हुई।'
#5
कविता कौशिक
लोगों के बीच चंद्रमुखी चौटाला नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री कविता कौशिक ने भी गुपचुप शादी रचाई थी। उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसकी किसी को खबर नहीं थी।
उत्तराखंड के केदारनाथ में इन्होंने बहुत सीमित मेहमानों की मौजूदगी में शादी रचाई। इन मेहमानों में इनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे।
कविता ने अपनी शादी को काफी समय तक सीक्रेट रखा था और फिर खुद एक दिन शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्मी दुनिया से जुड़े भी ऐसे कई सितारें हैं, जिन्होंने अपनी शादी सीक्रेट रखी। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का नाम इसी लिस्ट में आता है। जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी, संजय दत्त और सैफ अली खान ने भी अपनी शादी से सबको चौंका दिया था।