LOADING...
नीति टेलर ने कोरोना काल में गुपचुप रचाई शादी, दो महीने बाद किया खुलासा

नीति टेलर ने कोरोना काल में गुपचुप रचाई शादी, दो महीने बाद किया खुलासा

Oct 06, 2020
07:40 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा नीति टेलर ने आज अपनी कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है। दरअसल, नीति ने बताया कि वह बॉयफ्रेंड परिक्षित बावा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने दुल्हन के लिबास में अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह परिक्षित के साथ गुरुद्वारे में फेरे लेती दिख रही हैं।

शादी

13 अगस्त को हुई थी नीति और परिक्षित की शादी

गौरतलब है कि नीति ने 13 अगस्त, 2020 को परिक्षित से शादी की थी। नीति ने अपनी एक पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरा मिस से मिसेज बनने का सफर पूरा हो गया है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बताना चाहती हूं कि मैंने और परिक्षित ने 13 अगस्त, 2020 को शादी कर ली है।' उन्होंने आगे बताया, 'यह एक बहुत छोटा फंक्शन था, जिसमें हमारे परिवार के सदस्य ही हिस्सा बने थे।'

वजह

नीति ने बताई देर से शादी का ऐलान करने की वजह

नीति ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं आखिरकार मैं जोर से बोल सकती हूं, हेलो हस्बैंड' उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी शादी का ऐलान देर से इसलिए कर रही हूं, क्योंकि हमने सोचा था कि यह कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा और हम एक बड़ा फंक्शन करेंगे। अब हम बेहतर 2021 की उम्मीद कर रहे हैं।' अब नीति को ढेरों शुभकामनाएं मिलने लगी हैं। फैंस उन्हें इस नई शुरूआत के लिए खूब बधाई दे रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

सगाई

पिछले साल 13 अगस्त को हुई थी सगाई

गौरतलब है कि नीति और परिक्षित ने बीते वर्ष 13 अगस्त को ही सगाई की थी। इसके बाद दोनों अपनी शादी के लिए भी 2020 में 13 अगस्त को ही चुना। रिपोर्ट्स के अनुसार नीति का कहना है कि इतने बड़े दिन की तैयारी के लिए उन्हें सिर्फ सात दिनों का ही वक्त मिला। क्योंकि उन्होंने और उनके परिवार ने 6 अगस्त को तय किया था कि उनकी शादी 13 अगस्त को की जाएगी।

जानकारी

आर्मी ऑफिसर हैं परीक्षित

बता दें कि नीति 'इश्कबाज', 'लाल इश्क' और 'कैसी ये यारियां' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। जबकि परीक्षित इस मनोरंजन की दुनिया से बहुत दूर एक आर्मी ऑफिसर हैं। दोनों दो साल पहले रिलेशनशिप में आए थे।

Advertisement