अक्षय कुमार से राजकुमार हिरानी तक, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ये सितारे
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है, जिसे लेकर उद्घाटन समारोह की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 7,000 लोगों में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। अब बॉलीवुड के उन सितारों की सूची सामने आ गई है, जो उद्घाटन समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
इन सितारों को मिला निमंत्रण
पिंकविला की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर जैसे कई कलाकार शामिल होने वाले हैं। इस सूची में जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी और लोकप्रिय निर्माता महावीर जैन का नाम भी है। इसके अलावा कार्यक्रम के लिए रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी सहित दक्षिण सिनेमा के सितारों को भी आमंत्रित किया गया है।
कंगना रनौत को नहीं मिला न्योता?
'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और मां सीता की भूमिका को बखूबी से पर्दे पर उतारने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को भी न्योता भेजा जा चुका है। हैरानी वाली यह है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सामने आई सूची में कंगना रनौत का नाम शामिल नहीं है। कंगना ने हाल ही में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन भी किए थे। बावजूद इसके उद्धाटन में कंगना को बुलावा नहीं मिला है।