रिश्वत मामला: शाहरुख खान और आर्यन को बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है CBI
क्या है खबर?
आर्यन खान ड्रग मामला शाहरुख खान के परिवार का पीछा छोड़ता नहीं दिख रहा है।
इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तत्कालीन जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर आर्यन को राहत देने के लिए शाहरुख से मोटी रकम वसूलने का आरोप है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले में जांच कर रही है।
अब खबर है कि CBI शाहरुख और आर्यन को मामले में बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है।
खबर
क्यों जरूरी है शाहरुख और आर्यन का बयान?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया है, "हम जल्द आर्यन खान बयान दर्ज करेंगे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था। शाहरुख का भी बयान लिया जाएगा, जिनसे 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इस साजिश की तह तक पहुंचने के लिए उनके बयान जरूरी हैं।"
समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी के हवाले से शाहरुख से 25 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की थी।
याचिका
शाहरुख की भी बढ़ सकती है मुश्किल
CBI के अनुसार, वानखेड़े ने शाहरुख से 25 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके बाद 18 करोड़ पर बात तय हुई थी।
इस मामले में खान परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं क्योंकि शाहरुख के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका डाली गई है। रिश्वत देने के लिए उन पर FIR की मांग है।
कानून के अनुसार, यदि कोई किसी अधिकारी को रिश्वत देता है तो उस पर मुकदमा हो सकता है।
FIR
CBI ने वानखेड़े के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा
CBI ने मई में वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया था।
CBI की टीम ने वानखेड़े के घर और उनसे संबंधित अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। CBI द्वारा दर्ज किए गए FIR में 25 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की बात सामने आई थी।
वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं और वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में भी काम कर चुके हैं।
मामला
कहां से शुरू हुआ था मामला?
अक्टूबर, 2021 में NCB ने आर्यन को ड्रग्स रखने के आरोप में मुंबई में एक क्रूज से गिरफ्तार किया था। आर्यन ने 20 दिन से ज्यादा जेल में बिताए थे।
बाद में मामले में आर्यन को क्लीन चिट दे दी गई थी।
इससे निकलने के बाद अब आर्यन अपनी पेशेवर जिंदगी पर ध्यान दे रहे हैं। वह वेब सीरीज 'स्टारडम' से निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने अपना एक क्लोदिंग ब्रैंड भी लॉन्च किया है।