आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' का हिस्सा बने रणबीर कपूर, शूट किया कैमियो
क्या है खबर?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बीते दिनों अपनी लग्जरी ब्रांड को लॉन्च किया था तो अब वह अपनी पहली वेब सीरीज 'स्टारडम' की तैयारियों में जुटे हैं।
आर्यन यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि उनके निर्देशन की पहली सीरीज एक बड़ी हिट हो।
स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम करने के बाद उन्होंने मुंबई में शूटिंग भी शुरू कर दी है।
साथ ही रणबीर कपूर का कैमियो भी सीरीज में पक्का हो गया है।
विस्तार
'एनिमल' से ब्रेक लेकर की शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार, स्टारडम' में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में हैं और रणबीर कैमियो में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने हाल ही में शूटिंग भी कर ली है।
कहा जा रहा है कि रणबीर मुंबई के वर्ली में हो रही सीरीज की शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंचे थे। उन्होंने अपना कैमियो शूट करने के साथ ही आर्यन से मुलाकात की।
इसके लिए रणबीर ने संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' की शूटिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।
विस्तार
ये सितारे भी होंगे हिस्सा
हिंदी फिल्म उद्योग की कहानी बयां करती इस सीरीज में रणबीर के अलावा भी कई सितारों के कैमियो देखने को मिलेंगे।
फिल्म निर्माता करण जौहर के भी इस सीरीज में नजर आने की खबरें सामने आ रही हैं।
पीपिंगमून के मुताबिक, शाहरुख और रणवीर सिंह की झलक भी 'स्टारडम' में देखने को मिलेगी, जो इसका अहम हिस्सा होंगे।
ये सभी सितारे 'स्टारडम' में छोटी-छोटी भूमिका निभाते नजर आएंगे और अलग-अलग एपिसोड का हिस्सा होंगे।
विस्तार
ऐसी होगी कहानी
शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही 'स्टारडम' की कहानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
यह सीरीज स्टारडम के लिए अपने सपनों का पीछा करने वाले महत्वाकांक्षी अभिनेताओं की कहानी से रूबरू कराएगी।
इसके जरिए आर्यन इंडस्ट्री के हर पहलू को दर्शकों को दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
इस सीरीज को आर्यन ने बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है और अलगे साल यह OTT पर दस्तक देगी।
निस्तार
विज्ञापन का निर्देशन कर चुके हैं आर्यन
आर्यन 'स्टारडम' से पहले अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड के विज्ञापन का निर्देशन कर चुके हैं, जिसमें शाहरुख नजर आए थे।
बतौर निर्देशक यह आर्यन का पहला विज्ञापन होने के साथ-साथ शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा करने का भी पहला मौका था।
एक ओर शाहरुख के बेटे आर्यन पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं तो बेटी सुहाना खान जल्द अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।
वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं।