कान्स में इतिहास रच चुकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' भारत में होगी रिलीज
इस साल निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' खूब चर्चा में रही। 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म का खूब जलवा देखने को मिला। इस फिल्म ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार ग्रैंड प्रिक्स जूरी प्राइज अपने नाम किया और यह पुरस्कार जीतने वाली पायल भारत की पहली महिला निर्देशक बन गईं। बहरहाल, अब खबर है कि यह फिल्म भारत में रिलीज होने वाली है।
MAMI फिल्म फेस्टिवल का भव्य आगाज करेगी फिल्म
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' नवंबर में देशभर के सिनेमाघरों में आएगी, फिर MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर होगा। इसी के साथ फिल्म महोत्सव का आगाज होगा। यह मलयालम-हिंदी फिल्म राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन हाउस स्पिरिट मीडिया द्वारा केरल में सीमित स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। पायल बोलीं, "मैं भारत में फिल्म की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हूं। उम्मीद है बहुत से लोग इसे देखने जाएंगे। किसी भी फिल्म निर्माता के लिए यह एक अद्भुत एहसास है।"
फिल्म ने कान्स में बढ़ाया था भारत का मान
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का प्रीमियर 23 मई को 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में मुख्य प्रतियोगिता में किया गया था। तब इसे देख दर्शकों ने खड़े होकर 8 मिनट तक तालियां बजाई थीं। इस फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी भारतीय फिल्म का प्रीमियर किया गया। फिल्म ने पुरस्कार भी जीता था। ये फिल्म इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उनकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है।