
कान्स में पहुंचीं 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर, स्टाइलिश लुक से लूटी महफिल
क्या है खबर?
कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्कण का शानदार आगाज हो चुका है।
14 से लेकर 25 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनियाभर के सितारे फ्रांस में एकत्रित होकर सिनेमा का जश्न मनाएंगे।
इस साल शोभिता धुलिपाला और अदिति राव हैदरी रेड कार्पेट पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।
इनके अलावा 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर कान्स में डेब्यू कर चुकी हैं। वह बीते दिन रेड कार्पेट पर अपनी दिलकश अदाएं दिखा चुकी हैं।
नमिता
प्रशंसकों ने की नमिता की प्रियंका चोपड़ा से तुलना
नमिता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर हल्के नीले रंग की ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने लुक दिखाया है। उनकी अदाएं वाकई काबिले-तारीफ है।
ज्यादातर लोग नमिता की तुलना अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से कर रहे हैं। लोग उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन्स बता रहे हैं।
कियारा आडवाणी कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। वह भी मुंबई से रवाना हो चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहा देखिए तस्वीरें
Shark Tank India judge #NamitaThapar at #Cannes2024 #SharkTankIndia #CannesFilmFestival2024 #Bollywood pic.twitter.com/3C9QvFMO6v
— News Patri (@newspatri) May 16, 2024