
आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय तक, कान्स 2025 में दिखेगा इन भारतीय सितारों का जलवा
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का धमाकेदार आगाज फ्रांस में होने वाला है।
इस साल इस समारोह का आयोजन 13 से 24 मई के बीच किया जा रहा है। इस समारोह में साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों का चयन किया जाता है।
इसके अलावा रेड कार्पेट पर अभिनेत्रियां जलवा बिखेरती नजर आती हैं।
आइए जानें वो कौन-कौन से भारतीय सितारे हैं, जो कान्स के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते दिखेंगे।
डेब्यू
आलिया भट्ट कर रहीं डेब्यू
आलिया भट्ट लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करती दिख रही हैं। 2 साल पहले उन्होंने मेट गाला में डेब्यू किया था और अब आलिया कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम रखने जा रही है।
वह वैश्विक राजदूत के रूप में लॉरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रशंसक उनके लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उधर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय इस साल भी लॉरियल पेरिस के साथ कान्स में अपनी दमदार वापसी करने वाली हैं।
जैकलीन
जैकलीन फर्नांडिस का लुक का इंतजार कर रहे लोग
जैकलीन फर्नांडिस बीते साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी दूसरी उपस्थिति दर्ज करने वाली हैं।
इसके अलावा ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा कान्स 2025 में अपनी फिल्म 'होमबाउंड' का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। इसका प्रीमियर 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन के तहत किया जाएगा।
इसके बाद यह तिकड़ी रेड कार्पेट पर चलती नजर आ सकती है।
फिल्में
कान्स में दिखाई जाएंगी फिल्में
फिल्म 'होमबाउंड' के निर्देशक नीरज घायवान और निर्माता करण जौहर भी इस साल कान्स में डेब्यू कर सकते हैं।
इसके अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल की फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' का भी प्रीमियर होगा, जिसका निर्देशन सत्यजीत रे ने किया था।
खबर है कि अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' भी कान्स में दिखाई जा सकती है। खास बात यह है कि खुद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
पायल
कान्स जूरी में शामिल हुईं पायल कपाड़िया
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का जलवा देखने को मिला था।
भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की इस फिल्म ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार ग्रैंड प्रिक्स जूरी प्राइज अपने नाम किया था और यह पुरस्कार जीतने वाली पायल भारत की पहली महिला निर्देशक बन गईं।
अब इस साल पायल कान्स जूरी में शामिल हो गई है। वह एक बार फिर भारत का मान बढ़ाती नजर आएंगी।