
कान्स फिल्म फेस्टिवल: ऐश्वर्या राय ने अपनी अदाओं से लूटी महफिल, स्टाइलिश लुक में तस्वीरें वायरल
क्या है खबर?
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हो गया है।
14 से लेकर 25 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनिया की खूबसूरत हसीनाएं रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आ रही है।
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बीते दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी दिलकश अदाएं दिखा चुकी हैं।
वह रेड कार्पेट पर काले और सफेद रंग की ऑफ शॉल्डर गाउन पहनकर पहुंची थीं। ऐश्वर्या ने एक बार फिर अपने स्टाइल से सबको हैरान कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#AishwaryaRaiBachchan at #cannes2024#AishwaryaRai pic.twitter.com/ot2SxvIUY5
— Cine Flow 🧘🏻♂️ (@CineFlowTamil) May 17, 2024
कान्स
अदिति राव हैदरी करेंगे कान्स में डेब्यू
शोभिता धुलिपाला और अदिति राव हैदरी भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखरने को तैयार हैं। इनके अलावा 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर कान्स में डेब्यू कर चुकी हैं।
कियारा आडवाणी कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इसका एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर उपलब्ध होगा।
ब्रूट नेटवर्क के जरिए इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रीमियर होगा। फेस्टिवल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।