Page Loader
कान्स 2023: 'मगरमछ' जैसा नेकपीस पहनने के बाद उर्वशी रौतेला ने लगाई नीले रंग की लिपस्टिक
उर्वशी रौतेला ने होठों पर लगाई नीले रंग लिपस्टिक (तस्वीर: इंस्टा/@urvashirautela)

कान्स 2023: 'मगरमछ' जैसा नेकपीस पहनने के बाद उर्वशी रौतेला ने लगाई नीले रंग की लिपस्टिक

May 19, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। 16 मई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 27 मई तक चलने वाला है। फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्रियों का रेड कार्पेट पर जलवा कायम है। हालांकि, इस फेस्टिवल में जिस अभिनेत्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो हैं उर्वशी रौतेला। जहां फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी ने मगरमछ की तरह दिखने वाला नेकलेस पहना था तो वहीं अब अभिनेत्री होठों पर नीले रंग की लिपस्टिक लगाए दिखाई दीं।

उर्वशी

उर्वशी की लिपस्टिक ने खींचा ध्यान

गुरुवार को उर्वशी 'इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी' की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं, जहां वह बेहद खूबसूरत गाउन पहने हुए नजर आईं। हालांकि इन सब से इतर सभी का ध्यान खींचा उनके नीले रंग की लिपस्टिक ने खींचा। अब सोशल मीडिया पर उर्वशी के इस लुक की तुलना ऐश्वर्या राय से की जा रही है। इससे पहले फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी ने मगरमछ जैसा नेकपीस पहना था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर