
सनी लियोनी ने किया कान्स डेब्यू, बोलीं- मैंने अपनी जगह खुद बनाई
क्या है खबर?
सनी लियोनी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'कैनेडी' को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इसमें राहुल भट्ट भी अहम भूमिका में हैं।
'कैनेडी' 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 24 मई को दिखाई जाएगी, वहीं सनी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में दस्तक दे चुकी हैं।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
इसके कैप्शन में सनी ने लिखा, 'पहला दिन बेहद शानदार रहा। कैनेडी के लिए इंटरव्यू भी दिए।'
बयान
सनी ने कही ये बात
सनी ने पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को बताया, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर में इतनी आगे बढूंगी। यह मेरे बेतहाशा सपनों से परे है, भारत में आना, 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना, फिल्मों का हिस्सा होना, लोग इतनी भयानक बातें करते हैं। मैं उन सब चीजों को पीछे छोड़ आगे बढ़ चुकी हूं।"
'कैनेडी' की कहनी एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है।