कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंचे अनुराग कश्यप, बताया 'कैनेडी' में सनी लियोनी को क्यों चुना
अनुराग कश्यप ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कान्स फिल्म फेस्टिवल से एक स्टोरी शेयर की है। अनुराग यहां फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ नजर आए। इस बार इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में अनुराग की फिल्म 'कैनेडी' दिखाई जाएगी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए सनी को क्यों कास्ट किया।
सनी लियोनी को अनुराग ने क्यों चुना?
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में अनुराग ने बताया कि उन्होंने सनी के वीडियो कभी नहीं देखे थे। उन्होंने उनके इंटरव्यू देखे थे और वह बहुत स्मार्ट हैं। उन्होंने कहा कि यह किरदार 40 की उम्र से बड़ी महिला है, जिसे कभी सेक्शुअलाइज किया गया था, लेकिन फिल्म में सेक्स नहीं दिखाना था। यह किरदार इन चुनौतियों का सामना भी करती है और बचने के लिए इसका इस्तेमाल भी करती है। सनी में इस किरदार की भावनाएं पहले से ही थीं।
फिल्म पाकर बेहद खुश थीं सनी
अनुराग ने बताया कि सनी एक बड़ी स्टार थीं, लेकिन वह उन्हें नहीं जानते थे इसलिए उनका ऑडिशन लिया। सनी इस रोल को पाकर बेहद खुश थीं। उन्होंने अनुराग से कहा, "आपने इस किरदार के लिए मेरे बारे में सोचा, बस मेरी हां है।" बकौल अनुराग, सनी ने बेहतरीन काम किया और वह फिल्म में दिखता है। इस किरदार की तैयारी के लिए अनुराग ने सनी को अनुष्का शर्मा और रवीना टंडन के हंसने वाले वीडियो दिखाए थे।
सस्पेंस से भरपूर है 'कैनेडी'
अनुराग द्वारा निर्देशित 'कैनेडी' को कान्स फिल्म फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेगमेंट के लिए चुना गया है। हाल ही में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था। इस फिल्म की कहानी एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी की है, जिसे मरा हुआ समझा गया था, लेकिन वह भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रही है। फिल्म में सनी लियोनी, राहुल भट्ट और अभिलाष थपलियाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
कैनेडी के अलावा कान्स पहुंचीं ये फिल्में
'कैनेडी' के अलावा इस फेस्टिवल में अन्य भारतीय फिल्में भी शामिल हैं। राहुल रॉय अभिनीत 'आगरा' इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने वाले दूसरी फिल्म है। इसका चयन डायरेक्टर्स फोर्टनाइट श्रेणी के लिए हुआ है। मणिपुरी फिल्म निर्माता अरिबम स्याम शर्मा की 1990 की पुरस्कार विजेता फिल्म 'इशानौ' को भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। रेड कार्पेट पर अब तक ऐश्वर्या राय, साला अली खान, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर समेत कई सितारे नजर आ चुके हैं।