अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' कानूनी पचड़े में फंसी, निर्माता बोनी कपूर पर मामला दर्ज
अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'मैदान' की घोषणा सालों पहले हो गई थी, लेकिन सालों से यह फिल्म अटकी हुई थी। अब जाकर फिल्म की रिलीज का ऐलान किया गया है, वहीं ट्रेलर सामने आने के बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ गई है। हालांकि, अब फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिर गई है। दरअसल, बिल का भुगतान न करने पर 'मैदान' के निर्माता बोनी कपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नहीं चुकाए निर्माताओं ने पैसे
मेहेराफ्रिन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के निनाद नयामपल्ली ने बोनी और अन्य निर्माताओं के खिलाफ मुंबई के डिंडोशी में एक सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। इसके अलावा निनाद ने ईद पर 'मैदान' की रिलीज को रोकने की भी मांग की है। मिड-डे को निनाद ने बताया कि उन्होंने 'मैदान' की यूनिट को कैमरा से संबंधित उपकरण उपलब्ध कराए। शुरुआत में उनके बिलों का भुगतान किया गया, लेकिन 2020 के बाद पेमेंट आनी बंद हो गई।
कानूनी नोटिस का भी नहीं दिया जवाब
निनाद ने बोनी के सामने यह मुद्दा उठाया तो उस समय निर्माता ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका बकाया जल्द ही चुका दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "जब ऐसा नहीं हुआ तो हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा। लिहाजा हमें कानून का सहारा लेना पड़ा।" निनाद ने कहा, "इसके बाद हमने निर्माता-निर्देशक को कानूनी नोटिस जारी किया, इस इरादे से कि हमें अपने बकाए पर कुछ स्पष्टीकरण मिलेगा। हमें आश्चर्य हुआ कि हमारे कानूनी नोटिस का भी कोई जवाब नहीं आया।"
निर्माता की प्रतिक्रिया भी जान लीजिए
उधर बोनी ने दावा किया कि उन्हें केवल मेहेराफ्रिन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को 63 लाख रुपये का भुगतान करना है। उन्होंने कहा, "निनाद को बताया गया है कि उन्हें फिल्म रिलीज से पहले भुगतान कर दिया जाएगा। हर कोई जानता है कि फिल्म कोरोना के कारण रुकी हुई थी।" उन्होंने कहा, "मैंने 45 फिल्में बनाई हैं और मेरी कंपनी में किसी को भी भुगतान से वंचित नहीं किया गया है। जो कुछ भी है, हम उसका जवाब अदालत में देंगे।"
अगले महीने रिलीज होने वाली है फिल्म
बात करें 'मैदान' की तो इसकी कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है। अमित शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म अप्रैल, 2024 में यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। इसमें अजय फुटबॉल कोच सैयद की भूमिका में हैं। गजराज राव भी इसका हिस्सा हैं।