
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी': वरुण धवन से अनन्या तक, इन कलाकारों ने किया कैमियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इस फिल्म को दर्शकों के अलावा समीक्षकों द्वारा भी बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसका निर्देशन करण जौहर ने किया है।
धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।
इसके अलावा कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो किया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
ये सितारे आए नजर
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के एक गाने में दर्शकों को रणवीर के साथ अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और वरुण धवन की झलक देखने को मिली।
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इसके अलावा सृति झा, अरिजीत तनेजा, अर्जुन बिजलानी और श्रद्धा आर्य ने भी इस फिल्म में कैमियो किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती हैं।