गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं दिग्गज कलाकार ब्रूस विलिस, परिवार ने जारी किया बयान
क्या है खबर?
हॉलीवुड अभिनेता ब्रूस विलिस ने करीब एक साल पहले वाचाघात (Aphasia) बीमारी के चलते सिनेमा से दूरी बना ली थी, लेकिन अब अभिनेता की तबीयत और ज्यादा खराब है।
सालभर पहले परिवार ने बताया था कि अब ब्रूस बोल नही पाते हैं। ऐसे में वह फिल्मी दुनिया से दूनी बना रहे हैं।
अब ब्रूस के परिवार ने अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में एक और खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि ब्रूस फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया बीमारी से भी पीड़ित हैं।
ब्रूस
परिवार ने बयान जारी कर कही ये बात
बयान में कहा गया, 'साल 2022 में ब्रूस को वाचाघात होने की घोषणा के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था और अब हमें पता लगा है कि ब्रूस फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह बहुत दर्दनाक है, लेकिन फिर भी हमें ब्रूस की बीमारी के बारे पता लगना एक राहत की बात है। बातचीत में दिक्कत इस बीमारी का एक लक्षण है।'
फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया से व्यवहार में बदलाव, बोलने और लिखने में कठिनाई होती है।
जानकारी
ब्रूस ने किया इन फिल्मों में काम
ब्रूस ने 1980 के दशक में अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें 'द वर्डिक्ट', 'मूनलाइटिंग', 'द बॉक्सिंग', 'हॉस्टेज', 'आउट ऑफ डेथ', 'ग्लास' शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेता वेब सीरीज 'डाई हार्ड' के लिए मशहूर हैं।