Page Loader
बॉक्स ऑफिस: UK में दोबारा रिलीज हुई 'RRR' ने मचाया तहलका, कमाए इतने करोड़ रुपये
UK में दोबारा रिलीज हुई 'RRR' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया (तस्वीर: ट्विटर/@RRRMovie)

बॉक्स ऑफिस: UK में दोबारा रिलीज हुई 'RRR' ने मचाया तहलका, कमाए इतने करोड़ रुपये

Mar 17, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

एसएस राजामौली की 'RRR' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। फिल्म के सुपरहिट गाने 'नाटू-नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' श्रेणी में मनोरंजन जगत के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर पुरस्कार को अपने नाम किया है। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, ऑस्कर पुरस्कार समारोह से पहले 'RRR' को UK में दोबारा रिलीज किया गया था और अब तक यहां फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ रुपये हो चुका है।

RRR

'नाटू-नाटू' ने रचा इतिहास

गौरतलब है कि फिल्म 'RRR' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। फिल्म का गाना 'नाटू-नाटू' 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' की श्रेणी में नामांकन हासिल करने वाला और जीतने वाला पहली भारतीय गाना बन गया है। एमएम कीरवानी और चंद्रबोस के इस गाने ने रिहाना और लेडी गागा जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया है। यह गाना पहले ही गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड और LA फिल्म क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार अपने नाम कर चुका है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट