'फाइटर' से पहले गणतंत्र दिवस पर रहा इन फिल्मों का धमाल, कमाई में 'पठान' सबसे आगे
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे है दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ रही है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के जांबाज वीरों की देशभक्ति से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी।
'फाइटर' से पहले भी कई फिल्मों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों का रुख किया था।
आइए उन पर नजर डालते हैं।
#1
'पठान'
शाहरुख खान ने बीते साल अपनी फिल्म 'पठान' के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर दस्तक दी। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकोर्ड़तोड़ कमाई की और शाहरुख के एक्शन अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म भारत में 543.09 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही तो दुनियाभर में इसने 1,055 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'पठान' गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों की कमाई में सबसे आगे है।
#2
'पद्मावत'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने 2018 में 25 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इसमें दीपिका, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर शामिल थे।
फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में सफल रही थी।
सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में ही 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था और दुनियाभर में यह 585 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।
#3
'रईस' और 'काबिल'
2017 में शाहरुख की फिल्म 'रईस' की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ऋतिक की फिल्म 'काबिल' से हुई थी।
हालांकि, दोनों ही फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रहा और इन्होंने शानदार कमाई की।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'काबिल' ने भारत में 104.34 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 178.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इसके अलावा 'रईस' की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई 164.63 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 285 करोड़ रुपये रही थी।
#4
'एयरलिफ्ट'
राजा कृष्ण मेनन की फिल्म 'एयरलिफ्ट' सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। 22 जनवरी, 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे।
सैकनिल्क के मुताबिक, यह फिल्म भारत में 128.1 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 228 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने में सफल रही थी।
इसके अलावा 2015 में अक्षय की फिल्म 'बेबी' भी गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज हुई। इसने भारत में 95.57 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 142.98 करोड़ रुपये कमाए थे।
#5
'रंग दे बसंती'
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 2006 में आई 'रंग दे बसंती' की गिनती उनकी शानदार फिल्मों में होती है। फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, शरमन जोशी, आर माधवन, कुणाल कपूर जैसे सितारे शामिल थे।
26 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और यह शानदार कमाई करने में सफल रही थी।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 52.91 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 96.9 करोड़ रुपये कमाए थे।
#6
ये फिल्में भी हैं शामिल
2020 में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से पहले 26 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' और वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्में अपना कमाल नहीं दिखा पाई थीं और बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं।
इसके अलावा 2019 में कंगना की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की भिड़ंत नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाला साहेब ठाकरे पर बनी बायोपिक 'ठाकरे' से हुई थी। इन दोनों फिल्म का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था।