Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' पहले दिन कमा सकती है 30 करोड़ रुपये 
'पोन्नियिन सेल्वन 2' पहले दिन कमा सकती है 30 करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टा/@trishtrashers)

बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' पहले दिन कमा सकती है 30 करोड़ रुपये 

Apr 28, 2023
11:57 am

क्या है खबर?

'पोन्नियिन सेल्वन 1' ​(PS-1) की अपार सफलता के बाद निर्माता अब 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के साथ सिनेमाघरों में हाजिर हो चुके हैं। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। अब इसका दूसरा भाग बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' पहले दिन ही लगभग 30 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।

फिल्म

ऑनलाइन लीक हुई 'पोन्नियिन सेल्वन 2'

'पोन्नियिन सेल्वन 2' पहले दिन हिंदी में लगभग 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। सभी भाषाओं की बात करें तो फिल्म पहले दिन फिल्म 30 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। हालांकि, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ऑनलाइन लीक हो चुकी है और फिल्म कई साइटों पर HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। 'PS 2' में चियान विक्रम, कार्थी, तृषा, ऐश्वर्या राय और अन्य कलाकार हैं।