बॉक्स ऑफिस: पहले दिन 'मेरी क्रिसमस' की धीमी शुरुआत, लाखों में सिमटा 'सालार'-'डंकी' का कारोबार
सिनेमाघरों में इस हफ्ते सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' ने दस्तक दी है तो इसकी टक्कर फिल्म 'कैप्टन मिलर' से हुई। एक ओर जहां 'मेरी क्रिसमस' की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही तो 'कैप्टन मिलर' का प्रदर्शन पहले दिन शानदार रहा। इसने अलावा 'सालार' और 'डंकी' तीसरे हफ्ते में भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, लेकिन अब इनकी कमाई लाखों में सिमट गई है। आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
'मेरी क्रिसमस'
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई है। एक मर्डर मिस्ट्री में उलझी इस फिल्म की कहानी को लेकर दर्शक काफी उत्सुक थे और अब इसे पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की शुरुआत धीमी हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 2.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
'कैप्टन मिलर'
धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' ने 12 जनवरी को सिनेमाघरों का रुख किया और अपने जबरदस्त एक्शन से लोगों का दिल जीत लिया। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें धनुष पहले अंग्रेजों की फौज में शामिल हो जाते हैं, लेकिन बाद में वह अपने देशवासियों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हैं। सैकनिल्क के अनुसार, तमिल और हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.65 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की।
'सालार'
प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर उम्दा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की रिलीज का यह तीसरा हफ्ता है और यह 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो गई है। हालांकि, अब इसकी कमाई लाखों रुपये में ही हो रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 22वें दिन 60 लाख रुपये कमाए हैं और इसका कुल कारोबार 402.40 करोड़ रुपये हो गया है।
'डंकी'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी नजर आई, जिसमें अवैध रूप से डंकी रूट अपनाकर विदेश जाने वाले लोगों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म को लोगों ने पसंद किया तो अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में गिरावट आई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 55 लाख रुपये कमाए और इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 222.42 करोड़ रुपये हो गया है।