बॉक्स ऑफिस: 'मैं अटल हूं' की धीमी शुरुआत, लाखों में सिमटा 'मेरी क्रिसमस' का कारोबार
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' ने दस्तक दी, जो काफी समय से चर्चा में बनी हुई। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है तो ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में यह कोई खास कमाल नहीं कर पाई है। दूसरी ओर श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित 'मेरी क्रिसमस' की कमाई भी एक हफ्ते बाद धीमी पड़ती जा रही है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कैसे प्रदर्शन किया।
'मैं अटल हूं'
'मैं अटल हूं' के साथ पंकज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी को पर्दे पर लाए हैं, जिसका निर्देशक रवि जाधव ने किया है। फिल्म में वाजपेयी के किरदार में पंकज खूब फबते हैं और उनकी बचपन से राजनीति में आने तक के सफर को दिखाते हैं। पंकज के अभिनय को पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसकी पहले दिन धीमी शुरुआत हुई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 1 करोड़ रुपये के साथ अपनी ओपनिंग की है।
'मेरी क्रिसमस'
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' एक मर्डर मिस्ट्री हैं, जिसमें सस्पेंस और थ्रिलर का शानदार तड़का लगा है। फिल्म की रिलीज के अभी 8 दिन ही बीते हैं और इसकी कमाई लाखों में सिमट कर रह गई है, वहीं अब और भी गिरावट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 49 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.24 करोड़ रुपये हो गया है।
'डंकी'
शाहरुख खान ने फिल्म 'डंकी' के लिए पहली बार निर्देशक राजकुमार हिरानी से हाथ मिलाया है, जिसमें तापसी पन्नू उनकी जोड़ीदार बनी हैं। फिल्म में अवैध रास्ते अपनाकर विदेश जाने की कहानी दिखाई गई है, जिसे डंकी रूट कहा जाता है। फिल्म का कारोबार दिन-ब-दिन कम हो रहा है और यह लाखों में ही कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'डंकी' ने 30वें दिन 20 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसका कारोबार 225.87 करोड़ रुपये हो गया है।
'सालार'
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर धमाल मचा रही है। फिल्म की कहानी दो दोस्ती के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसकी भूमिका में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए हैं। अब फिल्म की रिलीज के 29 दिन बीत चुके हैं और इसकी दैनिक कमाई घटती जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सालार' ने शुक्रवार को 20 लाख रुपये कमाए और इसका कारोबार 405.63 करोड़ रुपये हो गया है।