
बॉक्स ऑफिस: '72 हूरें' का हाल-बेहाल, 'नीयत' और 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई में आया उछाल
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर इस हफ्ते '72 हूरें' और 'नीयत' रिलीज हुई तो 'सत्यप्रेम की कथा' टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़त के बावजूद सभी फिल्में 'सत्यप्रेम की कथा' के आगे फुस्स हो गई हैं।
हालांकि, पहले दिन से ही 'नीयत' कमाई के मामले में '72 हूरें' को पीछे छोड़ रही है।
आइए जानते हैं फिल्मों का कलेक्शन कितना रहा।
#1
72 हूरें
पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर की '72 हूरें' रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई थी। मेकर्स पर समुदाय विशेष की छवि खराब करने के आरोप लग रहे थे।
अब रिलीज के बाद से यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 35 लाख रुपये कमाए थे तो दूसरे दिन इसकी कमाई में 45 लाख रुपये रही है।
ऐसे में अब इसका कलेक्शन 80 लाख रुपये हो गया है।
#2
नीयत
विद्या बालन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'नीयत' के साथ बड़े पर्दे पर लौटी हैं, जिसमें उनके साथ राम कपूर, राहुल बोस, शहाना गोस्वामी, प्राजक्ता कोहली सहित कई सितारे नजर आए हैं।
फिल्म ने पहले दिन 1.02 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी तो अब दूसरे दिन वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल आया है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और ऐसे में अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.52 करोड़ रुपये हो गया है।
#3
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म के कलेक्शन में बीते दिनों गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है।
सैकनिल्क के अनुसार, अपनी रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब इसकी कुल कमाई 60.90 करोड़ रुपये हो गई है।
#4
कैरी ऑन जट्टा 3
गिप्पी ग्रेवाल की रोमांटिक कॉमेडी पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में सफल हो रही है।
फिल्म में गिप्पी सोनम बाजवा के साथ नजर आए हैं, जिनकी जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की कमाई में वीकेंड पर बढ़त देखने को मिली है और शनिवार को इसने 3.46 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म की कमाई 11 दिनों में 36.01 करोड़ हो गई है।