बॉक्स ऑफिस: 'मिशन रानीगंज' की कमाई में जबरदस्त उछाल, जानिए कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल
सिनेमाघरों में इस हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' के बीच भिड़ंत देखने को मिली। दोनों फिल्मों ने एक ही दिन टिकट खिड़की पर दस्तक दी, जिसमें अक्षय की फिल्म बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा फिल्म 'जवान' और 'फुकरे 3' का शानदार प्रदर्शन जारी है और इनकी कमाई में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
'मिशन रानीगंज'
अक्षय फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के साथ एक सच्ची कहानी को पर्दे पर लेकर आए हैं। इसमें 1989 में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.8 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी तो अब दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 4.70 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कारोबार 7.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'थैंक्यू फॉर कमिंग'
करण बुलानी के निर्देशन में बनी सेक्स कॉमेडी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' को रिलीज के बाद से ही दर्शकों की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.06 करोड़ रुपये के साथ धीमी शुरुआत की थी तो अब वीकेंड पर भी इसकी कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 1.40 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कारोबार 2.56 करोड़ रुपये हो गया है।
'फुकरे 3'
फुकरे' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' रिलीज के बाद दी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। 'फुकरे 3' करोड़ों रुपये की कमाई कर इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दे रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 10वें दिन 3.60 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 71.93 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी नजर आए हैं।
'जवान'
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आई हैं। फिल्म की रिलीज को 5 हफ्ते बीत चुके हैं और अभी भी इसका शानदार प्रदर्शन जारी है। सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली और इसने 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 620.78 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा दुनियाभर में फिल्म 1,003 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।