बॉक्स ऑफिस: 'भैया जी' की कमाई में बढ़त, वीकएंड पर 'श्रीकांत' को हुआ मामूली फायदा
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक सिनेमाघरों में इन दिनों किसी भी फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं।
एक तरफ जहां मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' रिलीज के तीन दिनों बाद से ही दर्शकों के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी तरफ 17 दिन पहले रिलीज हुई राजकुमार राव की 'श्रीकांत' अब तक इससे ज्यादा कारोबार कर रही है।
चलिए जानते हैं इन फिल्मों ने रविवार को कैसा प्रदर्शन किया।
बॉक्स ऑफिस
'भैया जी' की कमाई में बढ़त
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भैया जी' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 1.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, अभी इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।
'भैया जी' ने पहले दिन 1.35 करोड़ रुपये के साथ धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन भी इसकी कमाई में बड़ी मामूली बढ़त देखने को मिली थी। दूसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 5 करोड़ रुपये हो गया है।
भैया जी
क्या है 'भैया जी' की कहानी?
'भैया जी' की कहानी बिहार के एक बाहुबली राम चरण उर्फ भैया जी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जहां वह सालों पहले मार-धाड़ का रास्ता छोड़कर अपना जीवन शांति से बिता रहा था, वहीं उसके जीवन में कुछ ऐसा होता है जो वह फिर एक बार हथियार उठाने को मजबूर हो जाता है।
मनोज की फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। दोनों की जोड़ी इस फिल्म से दूसरी बार दर्शकों का मनोरंजन करने लौटी है।
श्रीकंत
'श्रीकांत' की धीमी रफ्तार बरकरार
अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी राजकुमार की 'श्रीकांत' ने अपनी रिलीज के 17 दिन बाद भी करोड़ों में कारोबार कर रही है।
जहां 16वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.1 करोड़ रुपये रहा था, वहीं 17वें दिन यानी रविवार को 'श्रीकांत' ने 2.35 रुपये का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 37.12 करोड़ रुपये हो गया है।
नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे मनोज और राजकुमार
मनोज की आगामी फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'डिस्पैच' में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कनु बहल ने किया है। इसमें वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो खुद को व्यापार और अपराध की दुनिया की दलदल में फंसा हुआ पाता है।
वहीं राजकुमार की बात करें तो उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।