बोनी कपूर का दावा, 'नो एंट्री 2' के बाद अर्जुन कपूर के साथ बनाएंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म
हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं। वजह उनकी आगामी फिल्में हैं। जहां बोनी 'मैदान' की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं वह लगातार अपनी 'नो एंट्री' और 'मिस्टर इंडिया 2' जैसी आगामी फिल्मों के बारे में खुलासे कर रहे हैं। ऐसे में उनका चर्चा में रहना वाजिब है। अब खबर आ रही है कि अर्जुन कपूर 'नो एंट्री 2' के अलावा बोनी की एक और फिल्म में दिखेंगे।
'नो एंट्री 2' में हुई अर्जुन कपूर की एंट्री
पिछले काफी दिनों से अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की चर्चा चल रही थीं। हालांकि, इसको लेकर आधिकरिक जानरापी नहीं आई थी। अब बोनी ने 'नो एंट्री 2' पर मुहर लगा दी है। फिल्म के निर्देशन की कमान बज्मी को ही सौंपी गई है, लेकिन इसकी स्टार कास्ट में बदलाव किया गया है। निर्माता ने पुष्टि की है कि 'नो एंट्री 2' में वरुण धवन, अर्जुन और दिलजीत दोसांझ 10 अभिनेत्रियों के साथ दिखेंगे।
एक और फिल्म में दिखेगी बाप-बेटे की जोड़ी
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में बोनी ने खुलासा किया है कि वह अपने बेटे के साथ 'नो एंट्री 2' एक अलावा और फिल्म में बना रहे हैं। निर्माता ने दावा किया कि इस फिल्म को आज के समय में बॉक्स ऑफिस की जरूरतों के अनुरूप बनाया जाएगा। बोनी बोले, "मैं 'नो एंट्री 2' के अलावा अर्जुन के साथ एक और फिल्म बना रहा हूं। यह एक अलग तरह की फिल्म होगी, जो निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर कमाई करेगी।"
बतौर निर्माता बोनी में नहीं हुआ बदलाव
इंटरव्यू में बोनी से पिछले वर्षों में बतौर निर्माता उनके विकास के बारे में पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए वह बोले, "निर्माता के रूप में मैं हमेशा से वैसा ही रहा हूं और वैसा ही रहूंगा। मैंने गलतियां जरूर की हैं, लेकिन मैं हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट चुनता हूं जो मेरा मानना है कि अलग हैं और लोगों के दिलों को छूने की क्षमता रखती हैं। किसी फिल्म से जुड़ने के पीछे हमेशा से मेरी यही सोच रही है।"
बेहद खूबसूरत फिल्म है 'मैदान'- बोनी
बोनी ने अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि टीम ने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है, जो सभी को पसंद आएगी। बता दें, यह फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है।
ध्यान से स्क्रिप्ट चुन रहे हैं अर्जुन
अर्जुन की बात करें तो अभिनेता की 'द लेडी किलर' और 'कुत्ते' जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर असफलताओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वह अब बहुत सोच-विचार करने के बाद ही अपनी फिल्मों का चयन कर रहे हैं। अभिनेता रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे, जिसमें वह खलनायक की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में अजय से लेकर रणवीर सिंह तक शामिल हैं। 'सिंघम अगेन' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।