बोनी कपूर ने 'नो एंट्री 2' में नहीं दी अनिल कपूर को जगह, नाराज हुए अभिनेता
सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की फिल्म 'नो एंट्री' को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था। इसके बाद से ही अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म के सीक्वल की मांग जा रही है। अब जब से निर्माता बोनी कपूर ने सीक्वल और इसमें शामिल होने वाले सितारों की जानकारी साझा की है, उनके छोटे भाई अनिल ही उनसे नाराज हो गए हैं। दरअसल, अनिल 'नो एंट्री 2' का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हैं।
क्या कहना है बोनी का?
जूम से बातचीत में बोनी ने बताया कि जब से 'नो एंट्री 2' की कास्टिंग की खबरें सामने आई हैं अनिल उनसे ठीक से बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इससे पहले कि मैं अपने भाई अनिल को सीक्वल और इसके कलाकारों के बारे में बताता, वह गुस्सा हो गए, क्योंकि खबर पहले सामने आ गई। वह फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन उनके लिए जगह नहीं थी। मैं उन्हें बताना चाहता था कि मैंने ऐसा क्यों किया।"
नए सितारों को शामिल करने की बताई वजह
'नो एंट्री' के सीक्वल में अनिल, सलमान और फरदीन की जगह अब वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं। इसका कारण बताते हुए बोनी ने कहा, "वरुण और अर्जुन बहुत अच्छे दोस्त हैं। उनकी केमिस्ट्री कहानी में सामने आ सकती है। दिलजीत बहुत शानदार हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।" निर्माता का कहना है कि वह फिल्म को आज के समय में प्रासंगिक बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इन सितारों का चयन किया है।
दिसंबर में शुरू हो जाएगा फिल्म पर काम
बोनी का कहना है कि नए सितारों के आने से अनिल उनसे नाराज हैं। वह उनसे ठीक से बात भी नहीं कर रहे हैं। हालांकि, निर्माता को उम्मीद है कि दोनों के बीच सब जल्द ही सुलझ जाएगा। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 2005 में आई 'नो एंट्री' की दूसरी किस्त पर काम इसी साल दिसंबर से शुरू हो जाएगा। अगले साल यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐेसे में मूल फिल्म के 20 साल बाद सीक्वल दर्शकों के बीच आएगा।
'मैदान' की रिलीज की तैयारी में जुटे बोनी
इसके अलावा बोनी इन दिनों अपनी फिल्म 'मैदान' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें अजय देवगन शामिल हैं। कोरोना वायरस के कारण फिल्म में काफी देरी हुई और अब यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है, जिसका निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। इस फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रूद्रनील घोष भी शामिल हैं।